नीमच में मास्क पहनकर बैंक में घुसे बदमाश और लूट लिए हजारों रुपये, फिर की फायरिंग

मध्यप्रदेश । नीमच जिले के चीता खेड़ी में मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े लूटपाट की घटना सामने आई है। बदमाशों ने मास्क पहनकर बैंक में घुसकर 71,000 रुपये लूटे और फायरिंग की, जिसमें तीन लोग घायल हुए।

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि इस वारदात में राजस्थान के बदमाशों पर शक है। इसी के चलते राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है। राजस्थान पुलिस ने भी वारदात के बाद अपने इलाकों में सीमाओं को सील कर दिया है।

मध्य प्रदेश पुलिस भी बदमाशों को पकड़ने के लिए चार पुलिस टीम के माध्यम से कोशिश कर रही है। बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैंक पहुंचे थे। उन्होंने अपनी पहचान छिपाने के लिए मास्क पहन रखे थे। लुटेरों की संख्या दो बताई जा रही है।

बैंक में घुसने के बाद सबसे पहले उन्होंने चपरासी बंसीलाल दायमा को गोली मार दी। इस दौरान हितग्राही मांगी बाई मीणा को भी गोली लग गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने एबीपी न्यूज़ से खास चर्चा के दौरान कहा कि बदमाशों की तलाश के लिए मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमाओं पर सीमाएं सील कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *