
दुर्ग
शहर में सूखे नशे की गोली और कैप्सूल बेचने वाले दो नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जेल कैंटीन के पास नशे की सामग्री बेच रहे थे। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 129 स्ट्रीप में 1265 टेबलेट और 184 कैप्सूल बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को पुलिस ने एनडीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसके चलते शहरभर में नशे के सौदागरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस बीच मुखबिर की सूचना मिली कि जेल कैंटीन के पास युवक सूखा नशे की बिक्री कर रहे हैं। सूचना की तस्दीक करने के लिए एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को देखाकर आरोपी भागने लगा। लेकिन उन्हें घेराबंदी करके पकड़ लिया गया। पूछताछ में अपना नाम पचरीपारा वार्ड 28 निवासी आरोपी हार्दिक भोई (23 वर्ष) और कसारीडीह वार्ड 44 निवासी दिपील साहू (34वर्ष) बताया । दोनों की तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे कुल 129 स्ट्रीप में 1265 प्रतिबंधित टेबलेट और 184 नशीले कैप्सूल मिले। साथ आरोपियों के कब्जे से बिक्री के एक हजार रुपए की नकदी भी बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8,21(सी) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।