
मामले की जांच में बड़ा खुलासा
राजस्थान । अलवर पीएचईडी के एक्सईएन दिव्यांक त्यागी को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। एसीबी की टीम ने आरोपी अफसर की पेंट की जेब से रिश्वत के रुपये बरामद किये। यह कार्रवाई अलवर जलदाय विभाग के ठेकेदार विजय कुमार सैनी की शिकायत के बाद की गई।
आरोपी के ठिकाने से बड़ी मात्रा में कैश और सोना-चांदी बरामद
एसीबी ने देर रात तक आरोपी के ठिकाने पर छानबीन की। यहां:
- 61 लाख रुपये के कैश बरामद हुए
- 100 ग्राम सोना मिला
- डेढ़ किलो चांदी मिली
- कई दस्तावेज जब्त किये गए
शिकायत के बाद कार्रवाई
जयपुर की एसीबी टीम को अलवर में पीएचईडी विभाग में एक्सईएन दिव्यांक त्यागी के रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। अलवर जलदाय विभाग के ठेकेदार विजय कुमार सैनी ने बीते 14 सितंबर को शिकायत दी थी।
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई
आरोपी दिव्यांक त्यागी पर आरोप है कि उन्होंने मालखेड़ा ब्लॉक में तीन गांवों में किये कामों का 1.25 करोड़ का बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। आरोपी ने 2.50 लाख की रिश्वत की डिमांड की थी, जिसमें से वह 1 लाख की रिश्वत पहले ही ले चुका था।
गिरफ्तारी की कहानी
सोमवार को जब 1.50 लाख की रिश्वत ली, तो एसीबी टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। इसके बाद उसके ठिकाने पर जांच शुरू की गई। सोमवार देर रात तक चली जांच में दिव्यांक के ठिकाने से बहुत सारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। नौबत यहां तक आ गई कि टीम को नोट गिनने की मशीन बुलानी पड़ गई।
आगे की कार्रवाई
आरोपी दिव्यांक त्यागी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उसके पास से मिले कैश और सोना-चांदी की जांच की जा रही है। साथ ही उसके पास से मिले जमीनों के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।