
रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को दो भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें भोजराज पटेल को मुंगेली जिला का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि गिरिजा शंकर जायसवाल को पुलिस मुख्यालय में उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।
भोजराज पटेल अभी तक सेनानी, 15वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, बीजापुर में तैनात थे। उनकी जगह गिरिजा शंकर जायसवाल मुंगेली पुलिस अधीक्षक के पद पर थे, जिन्हें अब पुलिस मुख्यालय में उप पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
