नशीले कैप्सूल बेचने वाले नशे के सौदागर धराए, दो आरोपियों से 1072 कैप्सूल जप्त

भिलाई.
जिले में चलाये जा रहे संकल्प अभियान के तहत अवैध नशीली कैप्सूल बेचने वाला को धरपकड अभियान के तहत कठोर कार्यवाही लगातार जारी है. इसके तहत छावनी पुलिस ने बैकुंठधाम मैदान में नशे के कैप्सूल बेचने वाले दो आरोपियों को दबोचा है. दोनों के कब्जे से पुलिस ने 1072 कैप्सूल जप्त किए हैं. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

थाना प्रभारी छावनी चेतन सिंह चन्द्राकर ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिरों की सूचना मिली कि स्थल बैकुण्ठ धाम मैदान मंच के पास कैम्प 02 भिलाई में आरोपी मोहम्मद अरमान राईन उर्फ चिल्ली पिता स्व. मोहम्मद इमरान उम्र 33 वर्ष निवासी शारदा पारा किशन चौक अमर टेलर के पीछे कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग. (2) राजेश सिंह भुमिहार पिता स्व. राजवीर सिंह भूमिहार उम्र 37 वर्ष साकिन बैकुण्ठ धाम मंदिर के पीछे कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी दिला दुर्ग छ.ग. को अवैध रूप से नशील कैम्सूल रखकर बिक्री करते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मोहम्मद अरमान राईन के कब्जे से 720 नग कैप्सूल एवं आरोपी राजेश सिंह भुमिहार के कब्जे से 352 नग कैप्सूल कुल 1072 नग ओएचएम नशीली कैप्सूल कीमती 10700 रुपए रेपर सहित जप्त किया गया है। आरोपियो के खिलाप एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (सी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *