
गोविंदा चौहान । दुर्ग. । कोतवाली थाना अंतर्गत मंगलवार रात निहत्थे युवक की निर्मम हत्या चार लोगों ने मिलकर की थी। प्रकरण में मुख्य आरोपी दो भाइयों का मृतक से रक्षाबंधन के समय विवाद हुआ। तब से दोनों भाई रंजिश पाल बैठे। मृतक शंकर यादव की हत्या करने के इरादे से घूमने लगे। मंगलवार मौका लगते ही उसका मर्डर कर दिया। वारदात को अंजाम देने में दोनों भाइयों का साथ एक नाबालिग समेत दो ने दिया। पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
थाना पुलिस ने बताया कि मृतक शंकर यादव (27 वर्ष) वार्ड 37 गंजपारा के कंवर पारा का रहने वाला था। उसकी बहन गंगा यादव ने घटना वाली रात शिकायत दर्ज कराई कि रक्षाबंधन के दिन मोनू श्रीवास्तव और सोनू श्रीवास्तव से उसके भाई शंकर का विवाद हो गया। दोनों भाइयों ने उस बात की रंजिश पाल ली। मंगलवार रात खाना खाकर उसके घर के पास रहने वाली बेटी धनेश्वरी यादव के घर गई थी। रात करीब 10.50 बजे उसे चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। मकान की छत से देखा तो उसके भाई शंकर को मोनू और सोनू जान से मारने की धमकी देते हुए उसके पीछे दौड़ रहे थे। कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया। इस पर मोनू ने अपने हाथ में रखे चाकू से शंकर की हत्या करने की नीयत से सीने, पीठ में लगातार वार किया। यह देखकर चिल्लाते हुए तुरंत मकान की छत से नीचे पहुंची तो दोनों आरोपी मौके से भाग गए। उसका भाई खून लथपथ गंभीर अवस्था में तड़प रहा था। इस पर बड़े भाई कैलाश यादव और भतीजे कृष्णा यादव ने तत्काल बाइक से उसे दुर्ग जिला अस्पताल लाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हायर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दूसरे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। प्रकरण में पुलिस ने आरोपी सोनू श्रीवास्तव(26वर्ष), सोनू श्रीवास्तव (23वर्ष) और छबि निर्मलकर समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार कर किया है।