
भिलाई । नशे के खिलाफ पुलिस का संकल्प अभियान लगातार जारी है. भिलाई नगर थाना पुलिस ने भी गांजा बेचने वाले आरोपियों को दबोचा है. आरोपी सेक्टर-7 में मादक पदार्थ की बिक्री कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 5 किलो गांजे के साथ आरोपी को दबोच लिया, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए आंकी गई है.
सीएसपी भिलाई नगर ने बताया कि नशे के कारोबारियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। जेल से छूटने वाले और पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर विशेष निगाह रखी जा रही है. इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर-7 में छत्तीसगढ़ ग्रंथालय के पास एक व्यक्ति अपने पास रखे गांजे को बेचने के ग्राहकों को खोज रहा है। इस पर टीम तुरंत आरोपी को पकड़ने मौके पर पहुंची, जहां मुखिबर के बताए हुलिए वाला एक संदिग्ध नजर आया. घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने पर उसके कब्जे से 5 कि.ग्रा. गांजा बरादम हुआ. पूछताछ में उसने अपना नाम रिजवान खान बताया। आरोपी को अग्रिम कार्रवाई के लिए भिलाई थाने लाया गया है.