
रायपुर। 3200 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को लंबी पूछताछ के बाद ED ने उन्हें हिरासत में लिया, जिसके बाद आज उन्हें रिमांड की मांग को लेकर स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, ED ने सौम्या चौरसिया को शराब घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। पूछताछ के दौरान अहम जानकारियां सामने आने के बाद एजेंसी ने उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई की। बता दें कि सौम्या चौरसिया पहले से ही कोयला घोटाला मामले में प्रमुख आरोपियों में शामिल हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले मई माह में सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ सौम्या चौरसिया समेत छह आरोपियों को रिहा किया था। उस दौरान कोर्ट ने उन्हें राज्य से बाहर रहने के निर्देश भी दिए थे। अब एक बार फिर ED की इस कार्रवाई से राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।