
दिल्ली। जैसा कि पहले से कयास लगाए जा रहे थे, आईपीएल 2026 के मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर फ्रेंचाइजियों ने जमकर दांव लगाए। लंबी और रोमांचक बिडिंग वॉर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च कर ग्रीन को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
ऑक्शन में चली जबरदस्त बिडिंग वॉर
कैमरून ग्रीन का नाम ऑक्शन में आते ही माहौल गर्म हो गया। शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स भी बोली में कूद पड़ी। केकेआर और सीएसके के बीच काफी देर तक चली बिडिंग वॉर के बाद अंततः शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाजी मार ली और ग्रीन को अपने खेमे में शामिल कर लिया।
टी20 इंटरनेशनल में ग्रीन का दमदार प्रदर्शन
कैमरून ग्रीन ने साल 2022 से अब तक 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 32.56 की औसत और 160.30 की स्ट्राइक रेट से 521 रन बनाए हैं। उनके नाम 42 चौके, 31 छक्के और 6 अर्धशतक दर्ज हैं। गेंदबाजी में भी ग्रीन ने उपयोगी योगदान देते हुए 23.25 की औसत और 8.90 की इकॉनमी से 12 विकेट हासिल किए हैं। टी20I में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 विकेट 35 रन रहा है।
आईपीएल में कैमरून ग्रीन का सफर
आईपीएल में ग्रीन अब तक दो सीजन खेल चुके हैं। उन्होंने 2023 में मुंबई इंडियंस और 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेला। इन दोनों सीजन में ग्रीन ने 29 मैचों की 28 पारियों में 41.6 की शानदार औसत और 153.7 की स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल में 62 चौके, 32 छक्के, 1 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज हैं। हालांकि, इस लीग में अब तक उन्होंने गेंदबाजी नहीं की है।
कुल टी20 करियर में ऑलराउंड प्रदर्शन
अगर कैमरून ग्रीन के कुल टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 63 मैचों में 33.35 की औसत और 151.07 की स्ट्राइक रेट से 1334 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 111 चौके और 63 छक्के जड़े हैं, जिसमें 1 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में भी ग्रीन ने 34.42 की औसत और 9.05 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट लेकर खुद को एक बेहतरीन ऑलराउंडर साबित किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स को उम्मीद होगी कि कैमरून ग्रीन का यह अनुभव और ऑलराउंड क्षमता आईपीएल 2026 में टीम को खिताब की दौड़ में मजबूत बनाएगी।