उतई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जेएसए द्वारा जननी सुरक्षा व जीवनदीप समिति के खातों से 26 लाख से अधिक की रकम गबन – उतई पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार



दुर्ग । उतई पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई में कार्यरत एक कनिष्ठ सचिवीय सहायक द्वारा शासकीय खातों से लाखों रुपये का गबन करने के गंभीर मामले का खुलासा करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि आरोपित ने जननी सुरक्षा योजना और जीवनदीप समिति के बैंक खातों से कुल 26,06,057.64 रुपये की राशि का अनियमित आहरण कर उसे अपने निजी बैंक खाते तथा परिचितों के खातों में स्थानांतरित किया था।

मामला उस समय उजागर हुआ जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उत्तई के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने वित्तीय अनियमितताओं की जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को भेजी। इसके आधार पर निकुम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खंड चिकित्सा अधिकारी की ओर से एक जांच समिति गठित की गई। बैंक स्टेटमेंट के विश्लेषण में पाया गया कि केंद्र के शासकीय मद से बड़ी राशि संदिग्ध तरीके से निकाली गई है।

थाना उतई में इस संबंध में अपराध क्रमांक 484/2025, धारा 316(5), 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। जांच के दौरान आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने स्वीकार किया कि गबन की गई राशि का उपयोग व्यक्तिगत आर्थिक देनदारियाँ चुकाने में किया गया। उसने यह रकम विभिन्न वित्तीय संस्थानों—बजाज फाइनेंस, नावी फाइनेंस, यूनिटी बैंक, मनी व्यू लोन कंपनी, ग्रामीण कूट बैंक, श्रीराम फाइनेंस और सिम्स प्राइवेट कंपनी—के ऋण भुगतान में लगाई थी।

जांच में यह भी सामने आया कि गबन की गई रकम से एक टीवीएस मोटर साइकिल खरीदी गई और कुछ राशि वापस जननी सुरक्षा योजना एवं जीवनदीप समिति के खाते में जमा की गई थी। पुलिस ने आरोपित से पासबुक, चेकबुक, पैन कार्ड, मोबाइल फोन और मोटर साइकिल को जप्त किया है। गिरफ्तारी की कार्यवाही पूर्ण कर आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा के लिए भेजा जा रहा है।

इस कार्रवाई में थाना उतई की टीम—निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव, उपनिरीक्षक सुरेश पांडे, आरक्षक राजीव दुबे, महेश यादव तथा महिला आरक्षक रीना तिवारी, मंजू ठाकुर और पूजा सोनकर—का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार व्यक्ति:
किरण भारत सागर, उम्र 39 वर्ष, निवासी राजीव नगर दुर्ग थाना कोतवाली दुर्ग, जिला दुर्ग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *