खपरी ग्राम में अवैध निर्माण, न्यायालय के आदेश को दिखाया ठेगा, अधिकारी मौन

सत्येन्द्र बडघरे कवर्धा – कबीरधाम जिले के पिपरिया तहसिल के अंतरगत आने वाले ग्राम खपरी में एक व्यक्ति के निजी जमीन के सामने घास जमीन पर ग्राम के ही बली पिता सालीक के द्वरा अवैध तरीके से मकान निर्माण कराया गया जिसका मामाल प्रार्थी रामाधार सीन्हा के द्वारा पिपरिया तहसिल में दर्ज कराया गया जिसपर पिपरिया तहसिलदार ने दिनांक 17/7/25 को स्थगन आदेश जारी किया परंतु बली राम के द्वारा न्यायालय के आदेश कि अवहेलना करते हुए चोरी से रात्री में मजदूरो से काम करवाकर मकान या निर्माण पूर्ण करवाया गया,

वही प्रार्थी रामाधार का कहना है कि उक्त मकान निर्माण से उसके निस्तारी का जगह समाप्त हो गया है और अगर उचित कार्यवाही नहीं हुई तो वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएगे

वहीं मामले में पिपरिया तहसीलदार ने कहा कि अगर आदेश की अवहेलना हुई है तो अगली पेशी में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी

चाहे जो भी हो परंतु शासन के आदेश को यु खुलेआम उड़ रही धज्जीया अपने आप मे ही एक बड़ा सावल खड़ा करता है कि आखीर ऐसे लोगो के पीछे संरक्षण जिला है और अब देखना यह है कि आरवीर इस मामले मे तहसीलदार साहब क्या कार्यवाही करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *