
दुर्ग के चंडी तालाब में हृदयविदारक घटना
Durg l दुर्ग शहर के चंडी तालाब ने एक और जिंदगी निगल ली। 18 साल का शिवम यादव, जो हनुमान जी की तस्वीर थामे तालाब में कूदा, उसकी जिंदगी गहरे पानी में डूब गई। यह दिल दहला देने वाली घटना 22 अक्टूबर की शाम की है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।
क्या हुआ उस शाम?
शिवम, जो पेंटर का काम करता था, उस दिन तालाब के किनारे खड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वह कुछ बड़बड़ा रहा था — शायद अपने मन की उलझन को बयां कर रहा था। अचानक, उसने हनुमान जी की तस्वीर थामी और तालाब में छलांग लगा दी।
आसपास के लोग स्तब्ध रह गए। कुछ देर तक सभी को लगा कि वह वापस लौट आएगा, लेकिन जब वह नहीं दिखा तो दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
24 घंटे की तलाश के बाद मिला शव
सूचना मिलते ही दुर्ग पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, लेकिन गहरा पानी और अंधेरा बड़ी चुनौती बन गए। घंटों की मेहनत के बाद भी शिवम का कोई सुराग नहीं मिला।
अगले दिन, 23 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे, चंडी तालाब से उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिजनों को सौंप दिया। एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
मानसिक तनाव ने छीनी जिंदगी
परिजनों के मुताबिक, शिवम पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। वह स्वभाव से शांत था और अक्सर भगवान की तस्वीरें लेकर बैठा रहता था। घटना वाले दिन भी वह हनुमान जी की फोटो लेकर घर से निकला था।
परिवार ने बताया कि वह तीन दिन से घर से लापता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिवम तालाब के किनारे कुछ देर तक बोलता रहा, शायद कह रहा था कि “उसके ऊपर देवी आई है।”