
डोंगरगढ़ । डोंगरगढ़ के कडरा पारा स्थित शिव मंदिर के पास सोमवार देर शाम एक युवक पर नारियल काटने के औजार से जानलेवा हमला किया गया। आरोपी सागर पटेल ने रजनेश कंडरा पर हमला किया, क्योंकि रजनेश अक्सर सागर की गर्लफ्रेंड से बातचीत करता था।
हमले के विवरण
हमले के दौरान सागर ने नारियल काटने वाले धारदार औजार से रजनेश पर कई वार किए। अचानक हुए हमले से घबराया रजनेश अपनी जान बचाकर मौके से भागा और मोहल्लेवालों की मदद से स्थानीय अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज जारी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर पटेल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ¹।