
अंबिकापुर । सरगुजा में म्युल अकाउंट के जरिये करोड़ो रूपये के लेनदेन करने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। एक ऐसे ही मामले में कृषि विभाग का कर्मचारी वैभव सूर्यवंशी भी इसका शिकार हो गया। परिचित युवकों ने पीड़ित कर्मचारी का अकाउंट निजी बैंक में खुलवा दिया और उसके अकाउंट से कुछ ही दिनों में 1 करोड़ 80 लाख रुपए का लेनदेन भी कर दिया।
घटना की जानकारी
पीड़ित कर्मचारी को इसकी जानकारी तब हुई जब बैंक ने उसे नोटिस जारी किया। पीड़ित की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने सुमित सिंह और अनुज सिंह नाम के दो युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। इतनी बड़ी रकम सट्टेबाजी की होने की आशंका है।
पूरी घटना
वैभव सूर्यवंशी ने बताया कि उसकी जान पहचान सुमित सिंह और अनुज सिंह से कुछ दिन पहले ही हुई थी। इन दोनों युवकों ने उसका अकाउंट आईडीबीआई बैंक में खुलवाया और उसकी चेक, बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड उन्होंने ही रख लिए। कुछ दिन बाद बैंक का एक कर्मचारी उसके पास पहुंचा और बताया कि उसके खाते में भारी लेनदेन हो रहा है और सेविंग खाते में इतना लेनदेन बैंक के नियम के विरुद्ध है।
कार्रवाई
पीड़ित ने गांधीनगर पुलिस में अपराध दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में म्युल अकाउंट के जरिए रूपयो के लेनदेन का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।