
रायगढ़ । रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। ईंट लेने जा रहे एक युवक की ट्रैक्टर से गिरकर ट्रॉली के नीचे आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बलीराम भगत (40) के रूप में हुई है।
हादसे की वजह
बता दें कि बलीराम भगत अपने साथियों के साथ ईंट लेने के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर जा रहा था। ट्रैक्टर को तेज रफ्तार से चलाने के कारण बलीराम ट्रैक्टर से गिर गया और ट्रॉली के चक्के की चपेट में आ गया। इससे उसके सिर और पैर में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 106(1)-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेगी और मामले की जांच पूरी करेगी।