
भिलाई । भिलाई के भट्टी थाना क्षेत्र के सेक्टर 1 में रहने वाले बीएसपी कर्मी राजेश सोनकर ने पारिवारिक विवाद और डिप्रेशन के चलते आत्महत्या कर ली। घटना के पहले, राजेश ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया और आत्महत्या करने की खबर दी।
पुलिस ने बताया कि राजेश 53 वर्ष के थे और सेक्टर 1 क्रॉस स्ट्रीट 1 क्वार्टर नंबर 41सी में रहते थे। दोपहर करीब 12 बजे उन्होंने आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया था। पत्नी शहर से बाहर गई हुई थी और उसने अपने भतीजे को इसकी जानकारी दी, जिसने अखिलेश को बताया। अखिलेश ने तत्काल राजेश के घर पहुंचा, लेकिन तब तक राजेश फांसी लगा चुके थे।
पुलिस ने बताया कि मृतक राजेश सोनकर कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है और पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस ने बताया कि राजेश पारिवारिक रूप से परेशान थे।