
पेंड्रा । पेंड्रा मरवाही मार्ग में दानीकुंडी नाका के पास एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई, जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात लगभग 10 बजे की है। मृतक की पहचान संतोष कुमार के रूप में हुई है, जो धान मंडी से अपने घर लौट रहे थे।
हादसे के दौरान, संतोष की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर पड़ा रहा। आसपास के लोगों ने आपातकालीन वाहन डायल 108 को इसकी सूचना दी, लेकिन कई घंटे बाद भी आपातकालीन वाहन मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना के बाद, परिजनों में नाराजगी देखने को मिली, जिन्होंने आपातकालीन वाहन की देरी से पहुंचने को लेकर सवाल उठाए हैं। पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के दानीकुंडी नाका का है।