बिलासपुर में बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है

बिलासपुर । बिलासपुर में बेरोजगारों को जेल प्रहरी और अन्य शासकीय विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य आरोपित कपिल गोस्वामी और उसका पत्रकार साथी शामिल है। आरोपितों के कब्जे से 13 लाख रुपये नकद, एक कार, फर्जी दस्तावेज और फर्जी सील जब्त किए गए हैं।

आरोपितों ने बेरोजगारों को फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर उनका भरोसा जीता था और फिर उनसे लाखों रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। आरोपितों के गिरोह के बारे में जानकारी मिली है कि वे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सक्रिय हैं और बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं।

आरोपित कपिल गोस्वामी उर्फ कपिलेश्वर जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा का निवासी है। वह अपने साथियों के साथ मिलकर बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *