गुरुग्राम में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया बिहार का कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय!

गुरुग्राम । गुरुग्राम और बिहार पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में बिहार के एक कुख्यात इनामी गैंगस्टर सरोज राय को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। इस कार्रवाई में बिहार पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है। मारे गए बदमाश पर बिहार पुलिस ने 2 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था।

सरोज राय पर बिहार में 30 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। वह गुरुग्राम में भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने कि फिराक में था। हाल ही में उसने बिहार के सीतामढ़ी से जदयू विधायक से रंगदारी मांगी थी। इसके बाद से ही बिहार पुलिस की उसके पीछे पड़ी हुई थी।

गुरुग्राम के खेड़की दौला थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 4 बजे हुए इस एनकाउंटर के दौरान गैंगस्टर सरोज राय का साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस और बिहार पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में बिहार के कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय की एनकाउंटर में मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस को सूचना दी थी कि बिहार का कुख्यात बदमाश सरोज राय जिस पर पुलिस ने 2 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ है, वह गुरुग्राम में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है और मेवात से गुरुग्राम में एंट्री करेगा। इसी के बाद गुरुग्राम पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर नाकेबंदी कर दी थी।

गुरुग्राम के बार गुर्जर चौकी के पास आज इस आरोपी ने पुलिस से बचने की कोशिश की, पुलिस ने जब इसे रोकने की कोशिश की तो इसने पुलिस टीम के ऊपर कई राउंड फायरिंग कर दी। इसके बाद मौक पर मौजूद पुलिस टीम ने क्रॉस फायरिंग की, जिसमें इस बदमाश की मौत हो गई। वहीं बिहार पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है, जो घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *