
रायपुर । रायपुर में डॉ अभिमन्यु आयुर्वेद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन होने जा रहा है, जो छत्तीसगढ़ का पहला मल्टीस्पेशलिटी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल होगा। इस हॉस्पिटल में पैन पाइल्स, पंचकर्म, पीडिया, गायनी व स्किन संबंधी समस्त रोगों के उपचार के साथ फिजियोथेरेपी की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अभिमन्यु साहू ने बताया कि उनका डॉ. अभिमन्यु पेन रिलीफ सेंटर पिछले वर्षों से रायपुर के समता कॉलोनी में संचालित है, जहां पिछले 5 वर्षों में जोड़ों, नसों, मांसपेशियों के टूटे के लगभग 12500 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है। यह इलाज पूर्णत: आयुर्वेदिक है, जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है, और लागत भी कम आती है।
डॉ. अभिमन्यु साहू ने आगे बताया कि हमारा यह हॉस्पिटल सर्वसुविधायुक्त है। हमारे यहां प्राचीन आयुर्वेदिक पद्धतियां जैसे पंचकर्म, शिरोधारा, क्षारसूत्र की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। हमारे हॉस्पिटल में डीलक्स रूम, प्राइवेट रूम, सेमी प्राइवेट रूम, पैथ लैब, साइनर ओ टी, मेडिकल आदि की सुविधाएँ उपलब्ध रहेगी। हमारा हॉस्पिटल मरीजों की सेवा में 24×7 तत्पर रहेगा।
हॉस्पिटल के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्याम विहारी जायसवाल, विधायक राजेश मूणत, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक संदीप साहू, विधायक भूलन सिंह मरावी, विधायक इंद्र कुमार साहू और साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू उपस्थित रहेंगे।