
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरु दर्शन मेले में शामिल होने के लिए बलौदाबाजार के लिए रवाना होने से पहले प्रदेशवासियों को विजयादशमी पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व असत्य में सत्य की जीत का पर्व है।
सीएम साय ने हरियाणा चुनाव में ईवीएम को लेकर कांग्रेस की शिकायत पर कहा कि यह कांग्रेस का हर बार का रोना है। जब भी चुनाव हारते हैं तो ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं।