कोरबा में शराब की लालच में दो दोस्तों ने जहर का सेवन कर लिया, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

कोरबा । कोरबा जिले के उरगा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव बगबुड़ा में दो दोस्तों ने शराब की लालच में जहरीला पदार्थ पी लिया। दोनों दोस्त, 26 वर्षीय राधेलाल और 28 वर्षीय दूजराम, बचपन के मित्र हैं और एक ही गांव के रहने वाले हैं।

दोनों पड़ोसी के घर गए थे, जहां शराब की बोतल को देख दोनों को लालच आ गया और उसे शराब समझकर गटक गए। थोड़ी देर बाद दोनों को उल्टी-दस्त होने के साथ तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद पता चला कि जिसे वे शराब समझकर पीए थे, वह दरअसल जहर था।

दोनों की गंभीर हालत को देख परिजनों ने जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया। दोनों दोस्तों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना शराब की लालच में जहर का सेवन करने के खतरनाक परिणामों को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *