
गोविंदा चौहान । भिलाई । भिलाई के वैशाली नगर थाने में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक लड़की ने पहले युवक को प्रेम जाल में फंसाया, उससे शारीरिक संबंध बनाए, फिर बदनाम करने की धमकी देकर शादी तक कर डाली। शादी होने के बाद उसने दूसरे लड़के से शादी कर ली और अब दोनों उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं।
युवक की शिकायत
कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड थाना जामुल निवासी अमित कुमार पाण्डेय (44 साल) ने इसकी शिकायत वैशाली नगर थाने में दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसकी पूर्व प्रेमिका पूजा विदौलिया और उसके पति ने मिलकर उससे 30 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद भी उससे पैसों की डिमांड कर उसे जान से मारने और अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं।
प्रेम जाल में फंसाया
अमित ने बताया कि साल 2016 में उसकी जान पहचान पूजा विदौलिया से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। ये रिश्ता प्यार में बदल गया और दोनों के बीच आपसी सहमति से शारीरिक संबंध भी बन गए। यह रिलेशनशिप दोनों की आपसी रजामंदी से कई साल तक चला।
धमकी और ब्लैकमेलिंग
अमित ने बताया कि पूजा ने उसे धमकी दी कि वो उसके बिना रह नहीं पायेगी और अगर उसने उसके साथ रहने से मना किया तो उसे और उसके परिवार को बर्बाद कर देगी। इसके साथ ही उसने उसकी गंदी व असामाजिक वीडियो-फोटो को वायरल करने की भी धमकी दी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।