गौ तस्करी करने वाले दो तस्करो को भिलाई-3 पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई.

भिलाई तीन थाना पुलिस ने गौ तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की ग्राम पथर्रा मे कुछ लोग मवेशी कत्लखाना ले जाने की तैयारी मे है। आनन फानन मे पुलिस की टीम ने तत्काल मोके पर पहुंच कर में गाड़ी क्रमांक CG 07 CK 8740 को चेक किया जिसमें 06 मवेशीयों को कुछ तस्कर बिना चारा पानी के क्रूरतापूर्वक भर रहे हैं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस को देख तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए तीन वाहन खड़ी मिली जिसमें 1. वाहन आईसर टाटा क्रमांक CG 07 CK 8740 को चेक किया जिसमें 06 मवेशी भरे हुए मिले। दूसरी वाहन आईसर टाटा क्रमांक CG 10 BJ 9509 एवं एक वाहन टाटा आईसर बिना नंबर मवेशी भरने के लिए रखे थे एवं एक स्कूटी क्रमांक सी जी 07 बी जी 9691 इसके अलावा ग्राम पथरों के प्राथमिक शाला के बाजु में आरोपी विशाल भारती ऊर्फ विक्की, संगीत उर्फ मधुकर टेटे द्वारा मवेशियों को कत्लखाना ले जाने ईंटा से दीवाल परदा का घेरा बनाकर रखा जिसमें 68 नग मवेशी एवं वाहन में भरे 6 मवेशी को नीचे उतरवाया गया। कुल 74 नग मवेशी जीवित को आरोपीगण कत्लखाना ले जाने रखे को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। आरोपीयों के खिलाफ छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 सदर का अपराय पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
गौसेवा आयोग कोहका सुपेला में सुरक्षार्थ रखवाया गया है। विवेचना के दौरान आरोपीगणों का पत्ता तलाश पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया जो आरोपीगण बताए कि अपने साथी गुलशन, मुन्ना, रोशन डहरिया, विक्की उर्फ विशाल भारती सभी मिलकर घुम घुमकर चारा चराने वाले मवेशियों को कत्लखाना ले जाने बटोर कर पथर्रा के प्राथमिक शाला भवन के पास ब्यारा में रखे थे और 12 सितंबर रात्रि में वाहनों में भरकर ले जाने के लिए एक वाहन में 6 मवेशी एवं दो वाहन मवेशी भरने रखे थे पुलिस को देखकर भाग जाने की बात बताए हैं। इसके पूर्व भी आरोपीगण अवैध रूप से मवेशियों को कत्लखाना ले जाते पकड़े गए हैं जिनके विरूद्ध थाना घुमका जिला राजनांदगांव, चिचगढ़ थाना गोदिया महाराष्ट्र, धमतरी, बेमेतरा, दुर्ग, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में भी इनके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध होकर प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध सदर धारा का घटित करना पाये जाने से समय सदर में विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपीगणों के परिजन को देकर पावती संलग्न डायरी किया गया है।
आरोपीगण मवेशी तस्करी कर कत्लखाना ले जाने के आदि हैं जिनके खिलाफ कई मामले न्यायालय में लंबित है। शासन प्रशासन द्वारा इस प्रकार के अवैध मवेशी तस्करी के मामले में काफी गंभीरता से ठोस कदम उठाए हैं। प्रकरण में जप्त वाहनों के वाहन स्वामी चालकों के पतासाजी के लिए आरटीओ कार्यालय दुर्ग, बिलासपुर प्रतिवेदन भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *