
रायपुर । रायपुर रेंज अंतर्गत के जिलों महासमुंद, बलौदा बाजार, गरियाबंद एवं धमतरी में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थो का विधिसम्मत नष्टीकरण की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में कुल 23,493.913 किलोग्राम गांजा नष्ट किया गया।
इस नष्टीकरण की कार्यवाही में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वैष्णव मौजूद थे। यह कार्यवाही सिलतरा स्थित एक निजी पॉवर प्लांट में की गई।
नष्ट किए गए गांजा का विवरण इस प्रकार है:
- जिला महासमुंद: 22631.269 किलोग्राम
- जिला बलौदा बाजार: 224.650 किलोग्राम
- जिला धमतरी: 328.768 किलोग्राम
- जिला गरियाबंद: 309.226 किलोग्राम
यह नष्टीकरण की कार्यवाही जन सामान्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और पर्यावरण विभाग के अनुमति उपरांत की गई।