
सत्येंद्र बडघरे कवर्धा – अंचल में लगातर दो दिनों तक बारिश होने से सभी नदी नाले उफन पर है इसी बिच पिपरिया परसवारा रोड पर स्थित परसवारा बगीचे में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बह कर आई और नदी के धार पर एक पेड़ के जड़ पर लटक गई जब ग्रामिनो ने लाश को देखी तो पिपरिया पुलिस को इसकी सूचना दी , सूचना पाकर थाना प्रभारी पिपरिया कमलाकांत शुक्ला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तस्दीक चालू कि खबर और लाश को पानी से निकलने की त्यारी में जुट गए फिरहल खबर लिखे जाने तक शव को नदी से निकलने की कोशिश की जा रही है।