
विस्तार
गोविंदा चौहान । भिलाई । बजरंग कार्यकर्ता को बंधक बनाकर मारपीट वाले में पुलिस ने चरोदा निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। आज सुबह भिलाई 3 थाने की एक टीम ने घर में दबिश दी।


कृष्णा चंद्राकर की गिरफ्तारी की भनक लगते ही उनके समर्थक और महिला उनके घर पहुंच गई। उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके चलते पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा, लेकिन जाते-जाते पुलिस कृष्णा चंद्राकर की एसयूवी (सीजी07 एलआर 2121) को सीज कर अपने साथ थाने ले आई। जांच अधिकारियों का कहना है कि अपहरण और मारपीट की वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी सभापति ने इसी गाड़ी का इस्तेमाल किया था। वहीं, मामले में राजनीतिक रंग चढ़ने लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघले थाने का घेराव करने पहुंचने वाले हैं। इसकी भनक लगते ही खुद जिला पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला दल बल के साथ मौके पर मौर्चा संभालने पहुंच गए। कांग्रेसियों के प्रदर्शन की आशंका चलते थाने के चारों तरफ बेरिकेड्स लगा दिए गए हैं। इसके अलावा आसपास के थानों का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया है।


