
रायपुर । पुलिस ने डीडी नगर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 किलो 155 ग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 1.60 लाख रुपये है। आरोपी सरफुद्दीन शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो मुंबई का निवासी है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है और ब्रिकी करने की फिराक में है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना डी.डी. नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के पास से जब्त गांजे की कीमत लगभग 1.60 लाख रुपये है।
आरोपी सरफुद्दीन शेख के विरूद्ध थाना डी.डी. Nagar में अपराध क्रमांक 339/2024 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। आरोपी की उम्र 23 साल है और वह मुंबई के शिवाजी नगर, गवंडी पार्ट 02 थाना माडा का निवासी है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक शिवेन्द्र सिंह राजपूत, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्रआर. अनिल पाण्डे, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, कमल धनगर, प्रशांत शुक्ला, हरजीत सिंह, अजय चौधरी और थाना डीडी नगर की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।