कांकेर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म: दुकानदार और साथी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

कांकेर । कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के अनुसार, पीड़िता शाम को गांव के किराना दुकान में सामान लेने आई थी। इसी बीच, पीड़िता को बंधक बनाकर दुकानदार और एक अन्य युवक ने दुकान में ही दुष्कर्म किया। सारी रात पीड़िता के घर नहीं आने पर परिजन परेशान थे। पीड़िता सुबह घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी। तत्काल परिजनों ने भानुप्रतापपुर पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

मामला थाना पहुंचते ही आरोपी दुकानदार और उसका साथी गांव से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विनोद कुमार नरेटी पिता स्वर्गीय रघुवीर सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी डुवा और परस राम कोमरा पिता देवजा राम कोमरा उम्र 45 वर्ष निवासी विनायकपुर को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *