
रायपुर । रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शराब तस्करों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना खमतराई पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन कुमार सिंह है, जो भनपुरी खमतराई रायपुर का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से 193 पौवा (04 पेटी) अंग्रेजी शराब और बिक्री रकम जुमला कीमती लगभग 27,500/- रूपये जब्त किया है। आरोपी से जप्त शराब में से 175 पौवा अंग्रेजी शराब गोवा राज्य निर्मित है, जिस संबंध में आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी खमतराई और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं हैं।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 667/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की है। पुलिस द्वारा इस अभियान के तहत अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है, जिससे समाज में नशे की समस्या पर काबू पाया जा सके।