
गोविंदा चौहान l भिलाई। ग्राम रसमड़ा में नवा तरिया तालाब में अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में तैरते मिला। पुलिस मौके पर पहुची और मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति पुरुष है जिसकी उम्र 35-40 वर्ष है। ग्रामीणो की मदद से तालाब से बाहर शव को निकला गया। पुलिस मृतक के वारिसानों की तलाश में जुटी हुई है। हाइट उंचाई 5.5 फीट रंग सांवला, चेहरा गोल पानी में डूबने से शरीर पूरा फुल हुआ है। दाढी मुंछ हल्की है। बाल काला, हरा रंग का हाफ टी शर्ट, नीला रंग का हाफ पैन्ट, नीला सफेद चेकदार लूंगी पहना है।