“धमतरी में जुआ खेलने वाले 7 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए रुपये और सामान”

विस्तार l

डेस्क बोर्ड l धमतरी जिले के बिरेझर थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम दरबा गौठान के पास कुछ लोग रुपये पैसे का हारजीत का दाव लगाकर 52 पत्ती ताश से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ लिया। कुछ जुआरी पुलिस को देखकर भाग गये, लेकिन 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार जुआरियों में:

  1. ईश्वर साहू पिता राम प्रसाद साहू उम्र 60 वर्ष सा० चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 2000/-रू फड़ से 6000/- रूपये बरामद हुए।
  2. भुपेन्द्र साहू पिता एस०के साहू उम्र 52 वर्ष सा० चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 2200/- रू फड़ से 8000/- रूपये बरामद हुए।
  3. दिनेश कुमार पिता स्व० भान सिंह साहू उम्र 54 वर्ष सा० चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 1500/- रू फड़ से 4000/- रुपये बरामद हुए।
  4. दीपक साहू पिता बिसउंहा राम साहू उम्र 40 वर्ष सा० चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 500/-रूपये फड़ से 3000/- रूपये बरामद हुए।
  5. डामेश साहू पिता रिखी राम साहू उम्र 31 वर्ष सा० चण्डी थाना अभनपुर जिला रायपुर के पास से 1600/- रूपये फड़ से 5000/- रूपये बरामद हुए।
  6. सालिक सपहा पिता हरीराम सपहा उम्र 32 वर्ष सा० दरबा चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 1000/- रू फड़ से 3000/-रूपये बरामद हुए।
  7. रतन लाल साहू पिता सुकलाल साहू उम्र 55 वर्ष सा०चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 560/- रू बरामद हुए।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *