विस्तार
गोविंदा चौहान l दुर्ग. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने जिले में बड़ी सर्जरी की है। शनिवार शाम 96 पुलिस कर्मियों की तबादला सूची जारी की, जिसमें 26 सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) और 70 प्रधान आरक्षक शामिल हैं। इतने बड़े पैमाने पर तबादला होने से पूरे महकमे में खलबली मच गई है। ट्रांसफर सूची में शामिल ज्यादा वो एएसआई और प्रधान आरक्षक शामिल हैं, जो लंबे समय से एक थाने में बैठ मठाधीश बन चुके हैं। एकाएक पुलिस कप्तान की कार्रवाई से पूरा महकमा सकते में आ गया है। ऐसे में थानेदार प्राभारियों की बदली की भी चर्चा शुरू हो गई है।


