क्राइम पर विशेष रिपोर्ट:भिलाई मे नाबालिक बच्चों मे गुंडा बनने की मची चाह, बना डाली खुद की बच्चा चाकू “गैंग“ कई वरदातो को खुलेआम दे रहे अंजाम

बच्चा गैंग का भिलाई मे आतंक

विस्तार

रवि मिश्रा
भिलाई:दुर्ग जिले मे बढ़ते आपराधिक मामलो मे ज्यादातर मामले नाबालिक बच्चों द्वारा अंजाम दिए जा रहे है! बता दे की आये दिन मामलो मे नाबालिको द्वारा चाकू बाज़ी की घटनाओ को बेड़क होकर अंजाम दिया जा रहा इन आपराधिक घटनाओ मे सुपेलागदा चौक.कोहका.पांच रास्ता कॉन्टेक्टर कॉलोनी,खुर्सीपर,घसीदासनगर ,होसिंगिंबोर्ड 32 एकड़ आम्रपाली इन क्षेत्रों मे बच्चा गैंग खासा सक्रिय है! कुछ ही दिन पूर्व गदा चौक पर एक चाय दुकान वाले के ऊपर कोहका के बच्चा गैंग द्वारा चाकू से जानलेवा हमला कर जख़्मी कर दिया था मामला थाने पंहुचा तो पुलिस ने पीड़ित को बच्चे की नादानी बताते हुए छोड़ने की गुजारिश कर डाली पीड़ित भी थक हार कर मामले को वही दबा चला आया! ऐसा ही एक मामला जामुल थाना क्षेत्र के घासीदासनगर का है जहा कुछ नाबालिक बच्चों ने एक युवक पर प्रांघातक चाकू से हमला कर दिया जिसमे युवक की हालत गंभीर हो गई युवक मौत के मुँह से महीनों बाद वापस निकला ऐसे कई मामले भिलाई दुर्ग मे इन बच्चा गैंग के सदस्यों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है! इन्हे भिलाई दुर्ग के बड़े अपारधीयो द्वारा अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया जाता है! बता दे की बच्चों को नशे के लिए नशे की गोली गांजा सुलेशन जैसे मादक पदार्थ बड़े अपराधियों द्वारा परोसे जा रहे है ताकि इन बच्चों को नशे की लत लगाकर हर तरह की आपराधिक वरदातो को अंजाम दिया जा सके और हो भी यही रहा है बच्चे नशे की हालत मे अपना आपा खोकर चाकूबाज़ी की घटनाओ को अंजाम दे रहे है जो चिंता का विषय बना हुआ है!

लेकिन अब सवाल ये उठता है की इसी तरह इस बच्चे गैंग को बच्चा समझ कर अगर छोड़ने लगे तो एक दिन ऐसा आएगा ज़ब यही बच्चे बड़े अपराध को अंजाम देकर भिलाई मे आपराधिक गाथा लिख चुके होंगे! जरूरत है बच्चों को सही दिशा की तरफ मोड़ना ताकि उनका भविष्य उज्ववल हो सके!

बच्चों का शौख बनता जा रहा चाकू रखना
12 से 14 वर्ष के नाबालिकों मे चाकू रखना शौख बनता जा रहा है जो एक चिंता का विषय बना हुआ है बता दे की इन नाबालिक बच्चों द्वारा खुलेआम धार धार कटर और चाकू लेकर घूमते देखा जा रहा है!गुंडा बनने की चाहत लिए ये बच्चे कही भी छोटी छोटी बातो पर चाकू निकाल कर किसी को भी डराने धमकाने से नहीं डरते
छोटी-छोटी बातों पर यह चाकू मारने से भी गुरेज नहीं करते हैं। इन लड़कों का कहना है कि वह तो नाबालिग हैं, पुलिस भी इनका कुछ नहीं बिगड़ पाएगी।

अब जरूरत है इन आपराधिक बच्चा गैंग और उनके आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने की ताकि अपराध के साथ साथ बच्चों का भी भविष्य सुधर सके!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *