विस्तार गोविंदा चौहान| दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ में स्थित प्रसिद्ध मां दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी 11 महीने बाद खोली गई है। इस दानपेटी से 24 लाख 45 हजार रुपये कैश, सोने के सिक्के, आभूषण और अन्य सामान निकले हैं।
मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन की टीम ने मिलकर दानपेटी खोली है। इस दानपेटी में एक सोने का सिक्का, मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट, सोने की पत्रिका, चांदी की पायल, बिछिया समेत अन्य आभूषण प्राप्त हुए हैं।
हर साल शारदीय नवरात्र से पहले मंदिर की दानपेटी खोली जाती है। इस दौरान लाखों भक्त माता दंतेश्वरी के मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं। नवरात्र में चढ़ावा भी अधिक होता है।
दानपेटी में कुछ भक्तों ने नौकरी और शादी के लिए माता को पत्र लिखकर मन्नत मांगी है। यह दानपेटी खोलने की प्रक्रिया एक विशेष अनुष्ठान के साथ की गई है, जिसमें मंदिर के पुजारी और अधिकारियों ने भाग लिया है।
