गोविंदा चौहान।राजस्थान के दौसा जिले में गौतस्करों ने एक नया तरीका अपनाया है ताकि पुलिस उन्हें पकड़ ना पाए। उन्होंने एक कार को एंबुलेंस में बदल दिया और उसमें गोवंश ले जाने लगे। लेकिन पुलिस ने भी समझदारी से काम किया और उनकी पोल खोल दी।

दरअसल, लवाण थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने एक गाड़ी का पीछा किया और जब उसे रोका तो उसमें सवार गौतस्कर भाग गए। पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की तो उसमें गोवंश मिले। इसके बाद पुलिस ने उनकी जांच करवाकर उन्हें गौशाला भेज दिया।
लवाण थाना के प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि डिप्टी एसपी रवि शर्मा पहले से ही कुछ गौतस्करों का पीछा कर रहे थे, लेकिन तस्करों ने उन्हें चखमा दे दिया। इसके बाद लवण थाना में इन गौतस्करों की सूचना दी गई और टीम के साथ गौतस्करों का पीछा किया गया।
पुलिस ने गाड़ी के अलावा एक देसी कट्टा और एक एक्स्ट्रा नीली बत्ती भी बरामद की। पुलिस को शक है कि बरामद की गई गाड़ी चोरी की हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और साथ ही गौतस्करों की तलाश भी कर रही है।