हाथ पैर बांध कर बुजुर्ग महिला की हत्या

गोविन्दा चौहान । लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में 70 साल की महिला की हाथ पैर बांध कर हत्या कर दी गई। महिला घर में अकेले थी। पुलिस को घटना की सूचना पड़ोसियों ने दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला सरला काका सरोजिनी नगर में सेक्टर F मकान नंबर-77 में रहती थी। सरला के पति रेलवे में कर्मचारी थे। उनकी पहले ही मृत्यु हो चुकी है। सरला काका की एक बेटी और एक बेटा है। बेटी रश्मि अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में और बेटा अमित काका अपने परिवार के साथ गोरखपुर में रहता है। अमित गोरखपुर में सीमेंट कंपनी में काम करता है। गोरखपुर से लखनऊ पहुंची सरला काका की बहू साक्षी का कहना है कि हमने फोन किया तो 2 घंटे तक मैं बच्चों को लेने स्कूल जा रही थी। स्कूल से आकर मैं तुरंत लखनऊ आई। देखा तो मेन गेट खुला था। जिस कमरे में ताई रहती थी, वहां का दरवाजा बंद था। दरवाजा खोलकर देखी तो ताई जमीन पर पड़ी थी। उनके हाथ-पैर बंधे थे। गले में गमछा फंसा था। देखकर ऐसे लग रहा था कि गमछे से कसकर उनकी हत्या की गई है। हत्या किसने की और क्यों की इस बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह का कहना है कि दोपहर 2 बजे के आसपास जानकारी मिली थी। मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम जांच कर रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। अभी हत्या के वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। क्योंकि घर में रखा सामान तितर-बितर नहीं था। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *