गोविन्दा चौहान ।1 अगस्त से महिंद्रा थार 5-डोर की लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। कंपनी 15 अगस्त को इसे लॉन्च करने वाली है। कंपनी मौके-मौके पर इसका टीज भी कर रही है। महिंद्रा ने भी साफ कर दिया है कि इसका नाम थार रॉक्स (Roxx) होगा।

अगस्त से महिंद्रा थार 5-डोर की लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। कंपनी 15 अगस्त को इसे लॉन्च करने वाली है। कंपनी मौके-मौके पर इसका टीज भी कर रही है। महिंद्रा ने भी साफ कर दिया है कि इसका नाम थार रॉक्स (Roxx) होगा। कंपनी इसके फ्रंट और साइड प्रोफाइल का टीज कर चुकी है। अब इसके इंटीरियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। इसे इंस्टाग्रामे यूजर plusdrive_155 ने शेयर किया है। इस ऑफरोड SUV को कंपनी ने प्रीमियम और लग्जरी टच दिया है। ये अंदर से काफी स्पेसिफिस भी नजर आ रही है। चलिए इसके इंटीरियर के बारे में डिटेल से जानते हैं।
थार रॉक्स का जो वीडियो सामने आया है उससे ये पता लग रहा है कि इसके केबिन में व्हाइट अपहोस्ट्री का इस्तेमाल किया गया है। यह XUV700 जैसा ही नजर आ रहा है। आगे की सीट के लिए वेंटिलेशन फंक्शन मिलेगा। हालांकि, लाइट कलर इसके इंटीरियर को जितना खूबसूरत बना रहा है उतना ही इसका मेंटेनेंस करना मुश्किल काम हो सकता है।
