डेस्क बोर्ड । राजस्थान के कोटा जिले में एक पति अपनी ही पत्नी को कॉल गर्ल बताकर उसे दोस्त के सामने परोसता रहा। आरोपी अपनी पत्नी से अन्य लोगों को फोन भी करवाता था। घटना के बाद पीड़िता डिप्रेशन में चली गई और अपने पीहर में रहने लगी। पति उसको वहां पर भी परेशान करने लगा। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश करके पुलिस ने एक दिन का रिमांड भी लिया है। पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि जब वह अवैध संबंध बनाने से इंकार करती थी तो पति उसके साथ मारपीट करता था। दादाबाड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उपाधीक्षक राजेश टेलर ने बताया कि 10 जुलाई 2024 को एक केस दादाबाड़ी थाने में दर्ज हुआ था। इसमें पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसका पति अपने दोस्त को घर बुलाकर जबरदस्ती पीड़िता से शारीरिक संबंध बनवाता था। घटना के बाद पीड़िता डिप्रेशन में चली गई और अपने पीहर में रहने लगी। पति उसे वहां पर भी परेशान करने लगा। काउंसलिंग होने पर पीड़िता ने आपबिति अपने परिजनों को बताई।
