गोविन्दा चौहान । भिलाई। काम करते समय कर्मी करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। जामुल पुलिस ने बताया कि जामुल निवासी मो.आबिद एसीसी में काम करता है। अचानक करंट की चपेट में आने से गंभीर अवस्था मे उसे उपचार के किये हॉस्पिटल पहुचाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। मृतक ठेका श्रमिक है फिर रेगुलर कर्मी है इसकी जानकारी नही लग पाई है। करंट कैसे लगा है इसे लेकर जामुल पुलिस जांच में जुटी है। टीआई कपिल देव पाण्डेय ने बताया है कि करंट लगने से एक कि मौत हुई है। जांच किया जा रहा है।
