गोविन्दा चौहान । आजकल रोज कहीं ना कहीं सड़क दुर्घटना हो रही है। अंबिकापुर रायगढ़ मार्ग में चिराग रोड के
पास मंगलवार को तेज रफ्तार से एक ट्रक वाले ने दो बाइक वाले को ठोक दिया l कुल चार लोग थे ,जिसमें तीन की मौत हो गई और एक घायल हो गया l
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर शाम अंबिकापुर से केटीएम व पल्सर बाइकों में सवार चार युवक सीतापुर की ओर जा रहे थे। वे नेशनल हाइवे 43 में बतौली के पहले चिरगा मोड़ के पास 7.30 बजे पहुंचे थे। दोनों बाइकों को रायगढ़ की ओर से अंबिकापुर की ओर आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइकों के सवार सड़क पर गिर गए। घटना के बाद ट्रक का चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। अंबिकापुर से लौट रही डायल 112 की टीम करीब 8 बजे मृतकों एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में केटीएम बाइक क्रमांक CG15DX1442 से उदारी लुंड्रा से जा रहे बाइक सवार लड्डू एवं शशि की मौके पर मौत हो गई
