गिविंदा चौहान। मिली जानकारी के मुताबिक बालोद जिला के ग्राम डौकीडीह में 19 जुलाई को दो बालक मंयंक साहू और लक्की साहू घर से खेलने के लिए निकले थे।खेलते खेलते अचानक गायब हो गए। देर शाम तक घर नहीं पहुचने पर परिजन परेशान होकर बालकों की खोजबीन में जूट गए। दोनों बालक बचपन से ही दोस्त थे। शाम 7.30 बजे तक मयंक, लक्की की कोई जानकारी नहीं मिलने पर खोजते हुए मोहल्ले के लोगों ने भाठापारा तालाब पहुच गए। जहां पर मयंक का चप्पल तालाब के ऊपर नजर आया। ग्रामीणों ने तालाब में मथली का जाल फेंका जिसमें मयंक साहू फिर लक्की का शव मिला। तुरंत घटना की जानकारी गांव के कोटवार को दी गई। गुण्डरदेही पुलिस मौके पर पहुची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी वीना यादव ने बताया कि शव का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भेजा गया है।

