गोविन्दा चौहान।गुंडागर्दी के चलते रामनगर के रहवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों ने धरना प्रदर्शन और चक्काजाम करने की चेतावनी जारी की है। गुढ़ियारी थाना प्रभारी को लिखे पत्र में रहवासियों ने बताया कि विगत 1 साल से रामनगर के कई वार्डों में आए दिन चाकूबाजी, अवैध शराब और जुआ सट्टा का संचालन रोजाना हो रहा है। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे अपराध बढ़ रहा है। साथ ही यहां पुलिस वाले केवल शराब कोचियों से वसूली करते है। और शराब पीने वालों को पकड़कर पैसे लेकर छोड़ देते है। आज दोपहर रहवासियों ने धरने में बैठने की चेतावनी दी है।
