दुर्ग: जेवरा सिरसा चौकी अंतर्गत आने वाले चिखली गांव मे खैरागढ़ का रहने वाला एक युवक ने गुरुवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस मिली जानकारी के मुताबिक युवक चिखली मे कियाये क़ी मकान लेकर रहता था और यही टायर क़ी दुकान मे काम करता था युवक का नाम ऋतिक पाल उम्र 21 वर्ष है। पुलिस ने मामले क़ी छान बीन कर मर्ग क़ायम किया है।
वही भटगांव के रहने वाले 23 वर्ष के राहुल लहरे नाम के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक क़ी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस ने मामले मे मर्ग क़ायम कर जांच मे लिया है।
चिखली के ऋतिक पाल आत्महत्या मामले मे जांच मे प्रेम प्रशंग का मामला सामने आ रहा है. मृतक ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल का सारा डिटेल डिलीट कर दिया था। मोबाइल को जांच मे लेकर जांच पड़ताल क़ी जा रही है।जल्द ही युवक क़ी आत्महत्या के पीछे के कारणों को स्पष्ट कर दिया जायेगा।
मुकेश सोरी चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा
