दुर्ग में सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ, हेलमेट–सीटबेल्ट पर सख्ती और जनभागीदारी पर जोर


दुर्ग । दुर्ग में सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ करते हुए सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की वर्तमान स्थिति, उनके कारणों और रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। वर्ष 2024 और 2025 के दुर्घटना आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा में दोनों वर्षों में लगभग समान स्थिति पाए जाने पर गंभीर चिंता जताई गई और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए।


बैठक में स्पष्ट किया गया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समाज के हर वर्ग की भागीदारी आवश्यक है। वाहन चलाते समय हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग उतना ही जरूरी है, जितना कपड़े पहनना। इसी क्रम में पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल न देने तथा स्कूल और कॉलेज प्रबंधन को बिना हेलमेट व सीटबेल्ट के वाहन को परिसर में प्रवेश न देने के निर्देश दिए गए। साथ ही ऐसे विद्यार्थियों की सूची तैयार कर उन्हें यातायात नियमों के प्रति समझाइश देने को कहा गया।


दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण कर ब्लैक स्पॉट्स की पहचान और वहां शीघ्र सुधारात्मक कार्य करने पर जोर दिया गया। वर्ष 2026 को लक्ष्य बनाकर ‘जीरो विजन’ के तहत सड़क दुर्घटनाओं, मौतों और घायलों की संख्या में उल्लेखनीय कमी लाने के निर्देश दिए गए। संतुलित गति से वाहन चलाने, यातायात संकेतों के पालन, हेलमेट व सीटबेल्ट के उपयोग और शराब पीकर वाहन न चलाने के संबंध में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने को कहा गया।
बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का प्रमुख कारण हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग न करना है। ऐसे में बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी चालानी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही वाहनों के बीमा, फिटनेस और चालकों के लाइसेंस की नियमित जांच के निर्देश भी दिए गए।
सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ अवसर पर दुर्ग–भिलाई शहर में हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली दुर्ग पटेल चौक से प्रारंभ होकर विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए नेहरू नगर अंडरब्रिज के माध्यम से यातायात कार्यालय गुरुद्वारा तिराहा में समाप्त हुई। रैली में यातायात पुलिस के साथ सामाजिक संस्थाओं के सदस्य तथा NCC/NSS के लगभग 200 कैडेट्स हेलमेट पहनकर शामिल हुए। रैली का उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट की उपयोगिता के प्रति जागरूक करना रहा।
बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़ी अंतर्विभागीय कार्ययोजना, दुर्घटना नियंत्रण, प्रवर्तन, इंजीनियरिंग सुधार, शिक्षा और आपातकालीन उपचार व्यवस्थाओं की जानकारी प्रस्तुत की गई। जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर पूर्ण सजगता और पुलिस के साथ मिलकर प्रयासों को और प्रभावी बनाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर संभागीय, जिला एवं नगर निकाय प्रशासन, परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना:
दिनांक 04 जनवरी 2026 को प्रातः 11.00 बजे यातायात मुख्यालय नेहरू नगर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। आमजन से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योगदान देने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *