
सुकमा। नक्सली कमांडर बारसे देवा के आत्मसमर्पण के बाद सुरक्षाबलों ने लाल आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए बड़ा झटका दिया है। सुकमा जिले के कोन्टा और किस्टाराम के जंगलों में चल रही मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन के दौरान कोन्टा एरिया कमांडर सचिन मंगडू सहित 12 नक्सलियों को मार गिराया है।
बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में वे सभी नक्सली कमांडर ढेर हुए हैं, जो एएसपी आकाश राव गिरपूंजे की हत्या में शामिल थे। पूरे अभियान की लगातार मॉनिटरिंग सुकमा एसपी किरण चव्हाण द्वारा की जा रही है।
इधर, बीजापुर और सुकमा जिले में भी सुरक्षाबलों को अलग-अलग मुठभेड़ों में बड़ी कामयाबी मिली है। बीजापुर जिले के दक्षिणी इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकली डीआरजी टीम का नक्सलियों से आमना-सामना हो गया। सुबह करीब 5 बजे से रुक-रुक कर चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया।
वहीं सुकमा के कोन्टा और किस्टाराम क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। दोनों जगहों से सुरक्षाबलों ने AK-47 और INSAS जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए हैं।
इस तरह बारसे देवा के सरेंडर के बाद बीजापुर और सुकमा में कुल 17 नक्सलियों के मारे जाने से नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई को लाल आतंक पर दोहरा प्रहार माना जा रहा है।