
कांकेर । कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र में धर्मांतरण विवाद के बाद घर वापसी का क्रम लगातार जारी है। आमाबेड़ा क्षेत्र के भरीटोला और पुफगांव गांवों के पांच परिवारों ने ईसाई धर्म छोड़कर एक बार फिर अपने मूल हिंदू धर्म में वापसी कर ली है।
इन परिवारों ने समाज के प्रमुखों की मौजूदगी में शीतला मंदिर पहुंचकर हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार पूजा-पाठ किया और विधिवत घर वापसी की। इस मौके पर हिंदू समाज के लोगों ने सभी परिवारों का स्वागत किया और उन्हें समाज में पुनः सम्मानपूर्वक शामिल किया।
बताया जा रहा है कि आमाबेड़ा क्षेत्र के चिखली गांव सहित आसपास के कुछ लोगों ने पूर्व में हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाया था। लंबे समय तक ईसाई धर्म में रहने के बाद अब इन परिवारों ने पुनः हिंदू धर्म में लौटने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी भानुप्रतापपुर क्षेत्र में दो दिन पूर्व 19 लोगों ने हिंदू धर्म में घर वापसी की थी। लगातार हो रही घर वापसी से क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।