भिलाई से 3 आरोपी गिरफ्तार, अब तक 33 तस्कर सलाखों के पीछे


दुर्ग
नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ दुर्ग पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। विश्वास अभियान के तहत थाना मोहन नगर पुलिस ने चिट्टा/हेरोइन तस्करी के एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए भिलाई क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में अब तक कुल 33 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस के अनुसार थाना मोहन नगर के अपराध क्रमांक 460/2025 (धारा 21(ख), 27(क), 27 एनडीपीएस एक्ट एवं 111(2)(ख) बीएनएस 2023) के तहत विवेचना जारी है। जांच में सामने आया है कि आरोपी आपस में संपर्क में रहकर योजनाबद्ध तरीके से संगठित गिरोह के रूप में पंजाब से दुर्ग-भिलाई तक चिट्टा/हेरोइन की अवैध खरीद-बिक्री कर रहे थे।
आरोपी व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से संपर्क करते थे और नशे की लेन-देन की रकम नगद एवं ऑनलाइन माध्यम से आपस में ट्रांसफर कर एक मजबूत सप्लाई चैन बना रखी थी। दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार संलिप्त संदिग्धों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
विवेचना के दौरान 25 दिसंबर 2025 को भिलाई क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 04 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर दुर्ग न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि विवेचना के दौरान यदि अन्य आरोपियों की संलिप्तता सामने आती है तो उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
इस पूरी कार्रवाई में थाना मोहन नगर पुलिस एवं एसीसीयू टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


गिरफ्तार आरोपी
1. धनश्याम कौशिक, पिता पददेशी कौशिक, उम्र 38 वर्ष, निवासी खुर्सीपार
2. रोशन साव, पिता स्व. राजकुमार साव, उम्र 38 वर्ष, निवासी खुर्सीपार
3. एमडी सरफराज खान, पिता सोहराव खान, उम्र 24 वर्ष, निवासी कैंप-01, वैशाली नगर, भिलाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *