
।
- जुआ–सट्टा के विरुद्ध दुर्ग पुलिस का अभियान लगातार जारी
- सिटी कोतवाली दुर्ग, पुलगांव और धमधा क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी
- भारत–दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार
- विभिन्न स्थानों से कुल करीब 2 लाख रुपये और 15 मोबाइल फोन जप्त
- सभी प्रकरणों में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई
दुर्ग । दुर्ग जिले में ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई के तहत 03 दिसंबर को सिटी कोतवाली दुर्ग, पुलगांव और धमधा क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सिटी कोतवाली दुर्ग की कार्रवाई
मुखबिर की सूचना पर तांदुला जलाशय के पास राजेंद्र पार्क के सामने ऑनलाइन सट्टा खिलाते एक व्यक्ति को पकड़ा गया।
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश बंजारे (31 वर्ष) बताया। उसके मोबाइल में MYbet777.co आईडी से भारत–दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाना पाया गया।
पूछताछ में उसने बताया कि यह आईडी अंकित मेडे से लेकर सट्टा संचालन कर रहा था। लेनदेन पर तीन प्रतिशत कमीशन उसे और दो प्रतिशत आकाश नंदनवार को मिलना बताया गया।
दिनेश बंजारे से दो मोबाइल और 1 लाख रुपये, तथा आकाश नंदनवार से एक मोबाइल और 50 हजार रुपये जप्त किए गए।

पुलगांव थाना क्षेत्र की कार्रवाई
पुलगांव चौक के पास टीमन बंजारे (26 वर्ष) को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लगवाते रंगे हाथ पकड़ा गया।
पूछताछ में उसने बताया कि उसने पवन तांबूले के माध्यम से आईडी और पासवर्ड लेकर सट्टा शुरू किया था।
आरोपी के कब्जे से विवो और सैमसंग के दो मोबाइल जप्त किए गए।
धमधा थाना क्षेत्र की कार्रवाई
धमधा के बाजारपारा स्थित मंगल भवन के पास शशांक शर्मा को मोबाइल के जरिए क्रिकेट, कल्याण और राजधानी नाइट पर ऑनलाइन सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा गया।
घटनास्थल पर मौजूद 8 अन्य व्यक्तियों के मोबाइल की जांच में ऑनलाइन सट्टे के पर्याप्त साक्ष्य मिले।
इस कार्रवाई में कुल 10 मोबाइल फोन और 31,200 रुपये नकद जप्त किए गए।
सभी मामलों में की गई कानूनी कार्रवाई
सभी आरोपियों के विरुद्ध सिटी कोतवाली, पुलगांव और धमधा थानों में
धारा 7, छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022
के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
- दिनेश बंजारे – 31 वर्ष – दुर्ग
- आकाश नंदनवार – 25 वर्ष – सिकोला भाटा दुर्ग
- टीमन बंजारे – 26 वर्ष – पुलगांव
- पवन तांबूले – पुलगांव
- शशांक शर्मा – 24 वर्ष – धमधा
- तुकाराम – 45 वर्ष – धमधा
- राकेश सिंह – 32 वर्ष – धमधा
- धर्मराज वर्मा – 29 वर्ष – धमधा
- देवचरण साहू – 25 वर्ष – धमधा
- संजय कर – 32 वर्ष – धमधा
- थान सिंह यादव – 37 वर्ष – धमधा
- शेखर साहू – 28 वर्ष – धमधा
