
- बंधन बैंक में 27 म्यूल अकाउंट खोलकर साइबर फ्रॉड की रकम का किया गया अवैध लेन–देन
- खातों के माध्यम से 1 करोड़ 20 लाख 57 हजार 549 रुपये की हेराफेरी
- अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार, अन्य खाता धारकों की तलाश जारी

दुर्ग । भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित “समन्वय पोर्टल” से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि बंधन बैंक, नेहरू नगर शाखा में खोले गए 27 खातों का उपयोग साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त रकम को खपाने और आगे बढ़ाने में किया जा रहा था।

मामले की पुष्टि होने पर थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 1322/2025, धारा 317(2), 318(4), 3(5) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

जांच के दौरान यह पाया गया कि इन खातों का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड से प्राप्त रकम की अवैध लेन–देन में किया गया है। इस संबंध में पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है—

- रनजीत महानंद, निवासी रावणभांठा सुपेला
- परमीला बाई, निवासी शिवाजी नगर खुर्सीपार
- आकाश राव, निवासी सेक्टर 2, भिलाई
- विपिन कुमार सिरसाम, निवासी रिसाली सेक्टर 31/01
- मानवी बेरी, निवासी सेक्टर 4, भिलाई
- आशीष गुप्ता, निवासी दीनदयाल कॉलोनी, खम्हरिया
- पिंकी कुर्रे, निवासी आदित्य नगर दुर्ग
- अन्य एक आरोपी

अन्य खाताधारकों की पहचान और गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है।
पुलिस की अपील
आम नागरिक किसी भी व्यक्ति को अपना बैंक खाता, एटीएम या पासबुक न दें। थोड़े से पैसे के लालच में अपने खाते का दुरुपयोग करने देना कानूनी अपराध है और साइबर ठगी में संलिप्तता मानकर कार्रवाई की जाएगी।
